उज्ज्वला योजना: फ्री के कनेक्शन के 300 रुपए रिश्वत मांग रहा है वितरक, शिकायत- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी क्षेत्र से आ रही है। जहां पोहरी लगातार भ्रष्टाचार का गढ बनती जा रही है। हालात यह है कि चारों और सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार मचा हुआ है। बिना चढाबा के यहां कोई काम नहीं होता। शासकीय तो छोडो प्रायवेट विभाग भी अब इससे अछूते नहीं है। ऐसा ही मामला भटनावर से सामने आ रहा है। जहां भटनावर इंण्डेन ग्रामीण वितरक एंजेसी पर उज्जवला योजना में ग्राहकों द्धारा नए कनेक्शन लेने के एवज में उक्त एंजेंसी संचालक 300 से 700 रूपए बसूल रहा है।

उज्जवला योजना की कनेक्शन धारी मनीषा धाकड और रति आदिवासी ने इंण्डेन कंपनी के टोल फ्री और आॅॅनलाईन पर पर शिकायत करते हुए बताया है कि वह भटनावर इंण्डेन ग्रामीण वितरक एंजेसी का आपरेटर केबाईसी के नाम पर उससे 300 रूपए मांग रहा है। जब पैसे देने से मना किया तो वह कनेक्शन नही होने दे रहे है। इसके साथ ही उन्होने आरोप लगाया है कि जब उन्होने शिकायत की तो उन्हें यहां से भगा दिया।