अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक चोरी, युवक ने E-FIR दर्ज कराई- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोगों को थाने पहुंचने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए गृह विभाग द्वारा ई-एफआईआर की सुविधा शुरू करने के बाद अब लोग घर बैठे ही अपनी शिकायत ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज करा रहे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल के बाहर खड़ी एक बाइक को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लेने के मामले में कोलारस के डेहरवारा निवासी युवक मोहर सिंह पुत्र सेवा राम जाटव ने अपनी शिकायत ई-एफआईआर के माध्यम से दर्ज कराई है। जिसमें अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

जानकारी के अनुसार मोहर सिंह जाटव बीते रोज अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिचित को देखने के लिए गया था। जहां उसने अस्पताल के बाहर अपनी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएल 9873 खड़ी कर दी और अस्पताल में अंदर चला गया। लेकिन जब वह लौटकर आया तो उसकी बाइक वहां से गायब थी।

जिसकी उसने काफी तलाश की। बाद में उसने ई-एफआईआर को ऑप्शन अपने मोबाइल में निकालकर एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने उक्त एफआईआर को जांच में ले लिया। इससे पहले भी कोतवाली में एक ई-एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
G-W2F7VGPV5M