खबर का असर: खनियांधाना पुलिस की कार्यवाही, 3 हजार लीटर लहान के साथ आरोपी गिरफ्तार - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एक बार फिर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर का बडा असर हुआ है। जिसके चलते खनियांधाना पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए 22 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 हजार लीटर लहान जप्त किया है। इस खबर का प्रकाशन शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने अपने अंक शिवपुरी में कभी भी मच सकता है कच्ची शराब से हाहाकर, खुलेआम चल रहा है कच्ची शराब का कारोबार - khaniyadhana News नामक शीर्षक से प्रमुखता से किया था। इस खबर प्रकाशन के बाद खनियांधाना टीआई मौके पर पहुंचे और उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है।

खबर प्रकाश ने बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने तत्काल खनियांधाना थाना प्रभारी डीएसपी विंदुसार सिंह को मौके पर भेजकार कार्यवाही के लिए आदेशित किया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा नन्दवारा गांव मे नदी के पास इस कच्ची शराब की फैक्ट्री पर कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान वहां प्‍लास्टिक के 17 ड्रम मिले जिनमे कच्ची शराब बनाने का लहान भरा हुआ था एवं हाथ भट्टी की 22 लीटल कच्ची शराब जप्त कर लहान को एवं शराब बनाने की सामाग्री को पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया । आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।