राज्य के साथ नवोदय विद्यालय भी खुलेंगे, कक्षाएं संचालित होंगी - NAVODAYA VIDYALAYA NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत के सभी राज्यों में संचालित नवोदय विद्यालय सभी राज्यों की पॉलिसी के अनुसार संचालित किए जाएंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने फैसला लिया है कि 50% क्षमता के साथ विद्यालयों का संचालन किया जाए। नवोदय विद्यालय चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे।

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल स्थानीय राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुरूप खोले जाएंगे। जहां पर भी स्कूल खुलेंगे वे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार की ओर से जा दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे। इसके साथ ही समिति ने पैरेंट्स की अनुमति के साथ छात्रों को क्लासेस अटेंड करने व हॉस्टलों में ठहरने की अनुमति भी दे दी है।

यानी स्कूल जाने या हास्टल में ठहरने के लिए छात्र अपने अपने पैरेंट से अनुमति लेनी होगी। वहीं पहले की तरह ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा काउंसलिंग के जरिए छात्रों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चल रही व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
G-W2F7VGPV5M