खनियांधाना में वन क्षेत्र में रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर ट्रॉली पकडे - khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियाधाना। प्रदेशभर में शासन प्रशासन द्वारा खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है इसी को लेकर पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर रवि पटेरिया डिप्टी रेंजर ने जंगल गस्ती के दौरान वन परीक्षेत्र जेरा घाटी से अवैध रूप से अवैध रेत एका अवैध खनन कर परिवहन करते हुए एक महिंद्रा ट्रेक्टर जप्त किया बता दे कि पिछले कुछ दिनों से रेत एवं पत्थर के खंडे का अवैध व्यापार रेत माफियाओं द्वारा चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में आज जंगल गस्ती के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया वनविभाग के क्षेत्र से एक एक महिंद्रा ट्रैक्टर रेत से भरा हुआ वीट मचारन से जप्त कर सबरेंज कैंपस खनियाधाना में रखा गया कार्यवाही में अनुराग तिवारी ने पिछोर आते ही रेंजर खनन माफियाओं में हडक़ंप की स्थिति निर्मित कर दी है।

इस कार्यवाई में रविशंकर पटैरिया परिक्षेत्र सहायक के साथ रुद्र पुरोहित वन रक्षक, कुलदीप सिंह गौर वन रक्षक,प्रशांत दांगी वन रक्षक, केशव झा वन रक्षक,राघवेंद्र रावत वन रक्षक,अवदेश सिंह वन रक्षक एवं वाहन चालक मनभान सिंह व एस. एफ.बल की एहम भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M