जबरिया सगाई लेकर पहुंचे 4 आरोपी, भतीजी का संबंध करने से इंकार किया तो वृद्ध पीट दिया - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लालमाटी से आ रही है। जहां एक युवक के साथ चार आरोपीयों ने महज इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि वह उसकी भतीजी की शादी उसके साथी से नही होने दे रहा था। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार लालमाटी निवासी एक वृद्ध ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि वह अपने घर के बाहर खडा था। तभी वॉवी,सौरभ ,हरताज और रवि आदिवासी आए और बोले कि अपनी भतीजी का रिश्ता बॉबी के साथ कर दे। जिसपर पीडित ने ऐसे जबरन शादी करने से इंकार कर दिया। यह बात आरोपीयों को नागवार गुजरी।

जिसपर आरोपीयों ने एक राय होकर पीडित के साथ मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थान कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर चारों आरोपीयों के खिलाफ धारा 294,323,324,506,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।