शिवपुरी जिले का 3 दिशाओं से संपर्क टूटा, सिर्फ गुना की ओर खुला है रास्ता - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के शिवपुरी से गुजरने वाले देश के दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी बारिश तवाही बनकर टूटी है। शिवपुरी से ग्वालियर के बीच 36 घंटे से जाम लगा हुआ है और जिले की सीमा पर मोहना, भागगढ़ के बीच स्थित पार्वती नदी में उफान ने शिवपुरी का ग्वालियर से संपर्क तोड़ दिया है।

यहां सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। यही हाल शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाईवे का है, सुरवाया-सिरसौद के बीच फोरलेन सड़क डूब जाने से मंगलवार को दिन भर यातायात अवरूद्ध रहा। बता दें कि कूनों नदी में उफान के कारण शिवपुरी-श्योपुर का संपर्क पहले ही टूटा हुआ है।
G-W2F7VGPV5M