सिंध की रफ्तार: 9 मीटर खोला एक गेट, बाकी 4 मीटर, बिजली भी शुरू - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अंचल में सिंध के तेवरों का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां सोमवार की देर रात नौ हजार क्यूविक की रफ्तार से पानी का फ्लड डेम के भराव क्षेत्र में आने के कारण आठ गेट रात दस बजे एक साथ खोलने पड़े। जिसके चलते अब मडीखेडा से बिजली का उत्पादन प्रारंभ हो गया है।

अधिकारियों को उम्मीद थी कि सुबह होते होते रफ्तार चार से पांच हजार क्यूविक हो जाएगी तो गेट बंद कर दिए जाएंगे लेकिन बहाब गेट खुलने के बाबजूद बढ़ कर 14 हजार क्यूविक तक जा पहुंचा और नतीजे में मंगलवार की सुबह दो और गेट खोल कर डेम के सभी दस गेटों से पानी छोड़ा गया।

इतना ही नहीं एसडीओ बीपी कौशिक के मुताबिक एक गेट नौ मीटर तक खोला गया है। बताया जाता है कि पानी की रफ्तार इसी गति से जारी रही तो फिलहाल तीन से चार मीटर तक खुले अन्य गेटों को भी और ऊंचाई तक खोला जा सकता है।
G-W2F7VGPV5M