शिवपुरी। 1 जुलाई से प्रदेश भर में तबादले शुरू होने वाले हैं जो 31 जुलाई तक जारी रहेंगे। तबादलों के लिए प्रभारी मंत्री की अनुशंसा आवश्यक होगी। 30 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है। स्थानीय विधायक को प्रभारी मंत्री नहीं बनाया गया है।
शिवपुरी जिले का प्रभारी मंत्री सिंधिया समर्थक और गुना जिले के बमौरी के विधायक प्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया को बनाया गया है। शिवपुरी की विधायक और खेल तथा युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को देवास तथा आगर-मालवा जिले की कमान सौंपी गई है।
पोहरी विधायक और लोकनिर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा को दतिया जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। श्री राठखेड़ा सिंधिया समर्थक हैं और सिंधिया के साथ वह भाजपा में शामिल हुए हैं। प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति करते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी गुटों को साधने की कोशिश की है।
ग्वालियर चंबल संभाग में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा प्रभारी मंत्रियों की नियुक्तियों में देखने को मिला है। ग्वालियर का प्रभारी मंत्री सिंधिया समर्थक और सांवेर के विधायक एवं मंत्री तुलसीराम सिलावट को बनाया गया है। भिण्ड की कमान सिंधिया समर्थक गोविन्द सिंह राजपूत को दी गई है।
श्री राजपूत को भिण्ड के साथ-साथ दमोह का भी प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना और अशोकनगर दोनों जिलों में प्रभारी मंत्री उनके समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना के सांसद हैं और मुरैना की कमान उसके समर्थक भारत सिंह कुशवाह को सौंपी गई है। उन्हें श्योपुर जिले का भी प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
इंदौर के प्रभावशाली नेता और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की नजदीकियां भी चर्चा का विषय हैं। दोनों के बीच बंद कमरे में भी बात हो चुकी है। इंदौर का प्रभारी मंत्री नियुक्त करते समय कैलाश विजयवर्गीय की इच्छा का भी ध्यान रखते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर और निबाड़ी का कार्यभार सौंपा गया है। भोपाल का प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के अपने खास भूपेन्द्र सिंह को बनाया है।