Shivpuri News- रोटरी शिवपुरी सेवा की श्रंखला में एक कदम और अपना घर आश्रम को 51 हजार की राशि की भेंट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रोटरी क्लब शिवपुरी द्वारा 30 जून को अपना घर आश्रम पहुँच कर 51 हजार रुपये की राशि भेंट की। रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि अपना घर आश्रम में रह रहे प्रभुजियो,जो स्वस्थ हो जाने के उपरांत खाली रहते है साथ ही अब कुछ काम करना भी चाहते हैं।

उनके कार्य करने हेतु परिश्रम शाला व उसके उपकरणों व पार्क में बृक्षारोपण हेतु अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल उपाध्यक्ष कैलाश दुबे व अन्य पदाधिकारियों को 51000/- रुपये का चेक दिया। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी, सचिव विकास अग्रवाल,असिस्टेंट गवर्नर सर्वेश अरोरा,दीपेश साँखला,संकेत गोयल जी उपस्थित रहे।