सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप में 20 लोगों को मिला रोजगार - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व जिला पंचायत शिवपुरी एवं म. प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आज जनपद पंचायत पोहरी मे सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें गांवो से 157 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंनजीयन करवाया जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एव सूरज माली के मापदंड के अनुसार 20 युवाओं का चयन किया।

इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में 10000 से 15000 तक है। यह कैंप जनपद पंचायत सीईओ शैलेंद्र आदिवासी एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक तृप्ति राय विकाखण्ड प्रबंधक अभिषेक सक्सेना,एवं राजेंद्र सिंह गुर्जर ,गगन पवार ,राम मनोहर राजे,सुशांत श्रीवास्तव आजीविका मिशन टीम के सहयोग एवं उपस्थित मे संपन्न हुआ ।

अगला कैंप - दिनांक 19/07/2021 जनपद पंचायत पिछोर दिनाक 20/07/2021 आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करेरा दिनांक 21/07/ 2021 कोठी नंबर 26 फतेहपुर शिवपुरी में प्रात:10:30 से 4:00 तक बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रूपये चयनियत उम्मीदवार के लिये साथ उपस्थित हो
G-W2F7VGPV5M