लॉकडाउन से बेरोजगार हुए युवाओं का रुख क्राईम की ओर, लूटपाट और चोरी की वारदातों में इजाफा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के चलते कई लोगों के सामने रोजगार का संकट खडा हो गया है तो कईयों के सामने रोटी की ही समस्या खडी हो गई है। ऐसे में छोटे छोटे गांवों में लूट और चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है जिससे एक बात साफ है कि कोरोना के चलते छिने रोजगार की वजह से लोग अब चोरी और लूट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

2 माह में लूट की दर्जन भर से अधिक वारदातें

जिले के क्राइम की बात करें तो कोरोना के लॉकडाउन के दौरान भी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही थी। दो माह के कोरोना लॉकडाउन में ही दर्जन भर से अधिक लूट की वारदातों को बदमाशों ने अंजाम दिया और लाखों रूपए की लूट की।

अवैध शराब की खपत भी बढी

लॉकडाउन के चलते जिले में अवैध शराब का कारोबार भी काफी फला और फूला और इतना ही नहीं गांव गांव में कच्ची शराब की भटिटयां तैयार हुई और जमकर कच्ची शराब को गांवों में खपाया गया। इतना ही नहीं जब पुलिस और आबकारी को इसकी सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची लेकिन इक्का दुक्का कार्रवाई के अलावा बडी कार्रवाई को अंजाम नहीं दे सके।

सूने घरों को भी बनाया चोरों ने निशाना

लॉकडाउन में चोरी की वारदातों पर नजर डाले तो जिले भर में 20 से अधिक चोरी की वारदातें सामने आई जिसमें मकान मालिक लॉकडाउन के चलते या तो अपने गांव चले गए या फिर कहीं फसे रह गए जिसके चलते मकानों पर झूलते तालों को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

बेरोजगारी एक वजह

रोजगार के लिए लोग मजदूरी करने वाहर जाते हैं ऐसे में गांवों में रोजगार के कोई साधन नहीं हैं ऐसे में लोगों ने लूट और चोरी की वारदातों को ही अपना धंधा बना लिया। खनियाधाना में पकडें गए यह युवा ऐसे ही हैं जिनके पास काम नहीं बचा तो उन्होंने लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।