अब मंडी में नहीं देनी होगी आड़त, SDM के सख्त निर्देश - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कृषि उपज मंडी पिपरसमां में किसानों की प्याज का विक्रय 24 मई से किया जा रहा है। इस आशय की शिकायत प्राप्त हो रही हैं कि व्यापारियों द्वारा पांच प्रतिशत कमीशन किसानों से लिया जा रहा है एवं प्याज भी अतिरिक्त ली जा रही है।

कृषि उपज मंडी समिति के प्रशासक एवं भार साधक अधिकारी अरविंद वाजपेयी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर कहा है कि हम्माल, तुलावटी किसान की ट्रॉली से भरकर कांटे तक तौल करने हेतु 50 किलोग्राम बोरी की दर 08 रूपये प्रति बोरी एवं 50 किलोग्राम से 01 क्विंटल तक की बोरी की दर 09 रूपये प्रति बोरी ली जाना है। इसके अतिरिक्त कोई राशि नहीं ली जाना है तथा बोरे की तौल के अतिरिक्त प्याज भी नहीं ली जाना है।