सिलसिलेवार लूट का खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 दिन में 4 लूट की वारदातों को दिया था अंजाम - Shivpuri News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। जिले के खनियाधाना क्षेत्र में एक के बाद एक एक ही दिन में चार लूट की बारदात के चार आरोपीयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपी क्षेत्र में भय व्याप्त कर लोगों के बीच खौफ बनाना चाहते थे। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपीयों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायायल ने सभी आरोपीयों को जेल भेज दिया।

जानकारी केे अनुसार बीते 26 और 27 मई की रात्रि में चार अज्ञात बदमाशों ने रात्रि में अलग अलग स्थानों से फरियादी लोकपाल सिह बुन्देला निवासी अछरौनी , इन्दरसिह जाटव निवासी अमरपुर नलन , चन्द्रपाल सिंह यादव निवासी पुरा थाना मायापुर एवं कैलाश आदिवासी निवासी कुडी निवोदा की चार लोगो द्वारा अलग अलग हुई चार लूटो के सम्बंध में रिपोर्ट हुई थी।

जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने एक के बाद एक सिलसिलेवार हुई बारदातों को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया को तत्काल सक्रिय रूप से मामला का खुलासा करने का टास्क दिया। जिसपर से अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) पिछोर के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास किये गये।

तभी थाना प्रभारी आलोकसिह भदौरिया को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटनाओं के चारो आरोपी कहीं दूसरे जगह जाने की फिराक मे है। सूचना पर थाने के अधिकारी उनि केपी शर्मा,उनि उपेन्द्र दुबे , का.उनि रामवरन सिह तोमर , सउनि जगदीश पाराशर , सउनि शाकिर अली , आर . अरूण मेवाफरोस , आर . बनवारी भिलाला , आर . हरिकृष्ण जाट, आर . लाल सिह आर . धर्मेन्द्र सिह आर . जयवीर सिह आर . रंजौर सिह आर . हरिओम गुप्ता महिला आर . गोलाबाई,आर रानी तोमर की अलग अलग टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये गये स्थान की घेरावन्दी कर चार लोगो को पकड़ा।

बताया गया है कि आरोपी सुरेंद्र वंशकार निवासी मुहरी, करिया उर्फ राजपाल जाटव निवासी राजापुर, विनोद जाटव निवासी राजापुर और चेंलू उर्फ सोमेन्द्र राठौर निवासी चचोरा बामौंरकलां को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो चारो ने दिनांक 26-27.05.2021 की रात को खिरकिट रोड़ , ग्राम नोहरा की पुलिया , छिराई रिछाई रेज के पास , हनुमान रखेड़ा राजापुर , से सभी ने मिलकर लूट करना स्वीकार किया तथा अपने अपने घरो से लूटे गये कुल कीमती 1,73,000 रुपये के सभी छ : मोवाइल , दो मोटरसाइकिले , नगदी 4250 रुपये बरामद किए।