युवा पीढ़ी की नसों में घुलता स्मैक का नशा, नहीं लग पा रही लगाम, कई युवा है टिकट की गिरफ्त में - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर की युवा पीढी की नसों में स्मैक का नशा रग रग में बसता जा रहा है और अभिभावक भी इस बात से चिंतित है कि कहीं उनके भविष्य की आस इस नशे की गिरफत में तो नहीं। जी हां शहर के कई युवा नशे के आदी है चाहे वह शराब का हो या फिर बीयर का या स्मैक का। युवा पीढी की नसों में नशा घुलता जा रहा है। यदि युवा पीढी को नशे की लत से नहीं निकाला गया तो वह दिन दूर नहीं जब युवा क्राइम करने से भी नहीं चूकेंगे।

कई वारदातों में नशा और युवाओं का संगम

शहर में कई ऐसी वारदातें सामने आई हैं जिनमें साफ हो गया है कि युवा नशे के आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी, डकैती से लेकर मर्डर तक कर रहे हैं। ऐसे एक दो नहीं बल्कि कई नजीरे सामने आई हैं बावजूद इसके नशा को दूर करने के लिए कोई प्रयास अब तक नहीं किए गए हैं।

साइबर ठगी में हो फिर चोरी या लूट की वारदात

बात यदि सायवर ठगी की करें या फिर लूट ओर चोरी की वारदातों की तो एक बात साफ है कि इन क्राइमों में युवाओं का अहम योगदान है। सायबर क्राइम के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करना हो या फिर चोरी लूट या अन्य वारदातों में अब युवा सामने आ रहे हैं और खासकर नशे की लत उनको क्राइम में धकेल रही है।

नशे ने उजाडे कई परिवार

खासकर टिकिट के नशे ने शहर के कई परिवारों को ऐसा दर्द दिया है कि वह जिंदगी भर इस दर्द को नहीं भूल पा रहे हैं। उनके होनहारों को नशे ने मौत का दरवाजा दिखा दिया है। ऐसे ही एक युवा के पिता अशोक हैं जिन्होंने बताया कि उनके बेटे को स्मैक की लत लग गई और अब वह उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा कर आए हैं।

कई युवाओं का परिजन करा रहे इलाज

बेरोजगारी के चलते कई युवाओं को नशे की लत ने घेर लिया। आलम यह है कि अब युवा टिकिट सहित शराब के नशे के इतने आदी हो गए हैं कि अब परिजन उनका इलाज करा रहे है। इतना ही नहीं कई युवा तो डिप्रेशन के भी शिकार हो गए हैं।

मेडीकल स्टोरों पर बिकता बिलियम टेन का नशा

मेडीकल स्टोरों पर भी कई युवाओं ने संपर्क साध रखा है और वह युवा बिलियम टेन से लेकर ट्राइका का सेवन कर रहे हैं। ऐसे में यह गोलियां उनके लिए घातक सिद्ध हो सकती है।