सभी राजस्व न्यायालयों में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई 14 जून से होगी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सिंह ने संक्रमण की दर कम होने से राजस्व न्यायालय की गतिविधियां पुनः प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए है।

जिसके तहत जिले के सभी राजस्व न्यायालयों में 14 जून से राजस्व प्रकरणों की सुनवाई एवं निराकरण आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के साथ किया जाएगा। जारी आदेश के तहत सभी पक्षकार एवं अधिवक्ता मास्क पहनकर ही न्यायालय में उपस्थित होंगे एवं हाथों को सेनेटाइज करेंगे एवं सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।
G-W2F7VGPV5M