चौथे दिन भी वैक्सीन का संकट, दोपहर बाद नहीं लगी वैक्सीन- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना के चलते चल रहा टीकाकरण अभियान वैक्सीन के संकट के कारण सुस्त पड़ रहा है। शिवपुरी के अधिकांश सेंटरों पर दोपहर में ही वैक्सीन कम हो गर्इं और टीका लगवाने वाले लोग भटकते देखे गए।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर के अनुसार शनिवार के लिए शिवपुरी जिले को 15 हजार वैक्सीन मिली थीं। जो दोपहर तक लग गई। इस बजह से दोपहर बाद वैक्सीन नही लग पाई।

अब सोमवार को इस महा टीकाकरण अभियान के तहत फिर वैक्सीन उपलब्ध होगी। तब लगवाई जाएगी। शिवपुरी में वैक्सीन अभियान के प्रति अब लोगों की रूचि और उत्साह देखा जा रहा है। नगर पंचायत पिछोर में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।
G-W2F7VGPV5M