बेलगाम माफिया: फॉरेस्ट गार्ड के साथ मारपीट, टीम पर पथराव, जब्त ट्रैक्टर छुड़ा ले गए - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर रेंजर की पिपरो और धमधौली बीट में गश्ती के दौरान फॉरेस्ट टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लिया। लेकिन अवैध उत्खननकर्ता एकजुट होकर आ गए और पथराव कर दिया। एक वन रक्षक की मारपीट करके ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़कर ले गए। मायापुर थाना पुलिस ने ती लोगों के पर केस दर्ज कर लिया है। फरियादी फॉरेस्ट गार्ड हेमंत दुबे (36) पुत्र संतोष कुमार दुबे ने मायापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फॉरेस्ट गार्ड विपिन परिहार, कन्हैयालाल, रामसिंह और वाहन चालक के साथ पिपरो और धमधाैली बीट में गश्त कर रहे थे। रात करीब 9.30 बजे पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया। भरत गुर्जर निवासी टपरियन चिन्नौदी, चंदन लोधी निवासी धौरा और ऊदल पुत्र मनीराम निवासी भडोरा ने पथराव कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ली।