कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला चिकित्सालय को मिले मिले 1 करोड़ 1 लाख, सिंधिया ने जताया आभार - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से स्वास्थ्य सेवाओं में बढोत्तरी करने की बात कही थी जिसे सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए शिवपुरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और अस्पताल में आक्सीजन बेड बढाने की मंजूरी दी है।

जानकारी देते हुए बताया है कि शासकीय जिला चिकित्सालय शिवपुरी में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए एवं संभवित तीसरी लहर से निपटने के लिए ज़िला अस्पताल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आईसीयू- एचडीयू एवं पीआईसीयू एवं ऑक्सिजन बिस्तरों में बढ़ोतरी की स्वीकृति प्रदान की है।

इसी क्रम में जिला चिकित्सालय शिवपुरी में पीआईसीयू में अतिरिक्त 10 बिस्तर का निर्माण, पेड़ट्रीयटिक वार्ड में 30 बिस्तर का निर्माण, जनरल वार्ड में 130 बिस्तर का निर्माण किए जाने की स्वीकृति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रदान की है, उक्त कार्यों पर लगभग 1 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के प्रति आभार एवं ध्न्यवाद ज्ञापित किया है, जिन्होंने ग्वालियर- चम्बल में स्वाथ्य सुविधाओं की चिंता की एव आगामी चुनोतियों से निपटने के लिए तत्परता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की हैं जिससे कोरोना की तीसरी लहर से निपटने में सहुलियत होगी।
G-W2F7VGPV5M