दो माह बाद लोगों को मिलेंगे समोसे, कचौडी, बेडई और जलेबी, मुंह पर लगा रखा था लॉकडाउन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लॉकडाउन लगे हुए दो माह बीत गए हैं ऐसे में लोग दो माह से घरों में ही कैद हैं ऐसे में लोग समोसा, कचौडी, बेडई से लेकर जलेवी व मिठाई का स्वाद तक भूल गए थे ऐसे में लोगों को मंगलवार से राहत मिलेगी और उन्हें दो माह के लॉकडाउन के बाद इन चीजों का स्वाद चखने का मौका मिल सकेगा।

तंदूरी पराठा और दाल का भी ले सकेंगे मजा

स्वाद के दीवाने शिवपुरी जिले में हैं और यहीं वजह है कि यहां के चाट की बात ही कुछ अलग हैं इतना ही नहीं बंद पडे रेस्टोरेंट में भी साफ सफाई सिलसिला शुरू हो गया है और मंगलवार से लोगों को तंदूरी पराठा से लेकर दाल और पनीर की सब्जी भी मिल सकेगी।

गुजिया और नमकीन का भी ले सकेंगे स्वाद

दो माह से लोग घरों में थे ऐसे में कई लोग खाने के शौकीन है उन्होंने तो घर पर ही कई बार चाट पकौडी का आनंद लिया लेकिन अब गुजिया से लेकर काजू कतली और मोतीचूर के लडडुओं का भी स्वाद चखा जा सकेगा।

कारोबार की आस में खुलेगा बाजार

दो माह से बंद पडे कारोबार को आस है कि दो माह के लॉकडाउन के बाद लोग घरों से बाहर निकलेंगे और खरीदारी करेंगे। यहीं वजह है कि लोगों ने बाजारों में ग्राहकी को देखते हुए सोमवार को पूरी तैयारियां कर ली हैं।
G-W2F7VGPV5M