SHIVPURI CORONA NEWS: आज जिले में 146 मरीज पॉजिटिव , 99 हुए स्वस्थ, 5 मौत की खबर

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण कम होन का नाम नही ले रहा हैं,आज जिले के 523 लोगो की जांच रिर्पोट प्राप्त हुई हैं,जिनमें से 146 मरीजो की जांच पाॅजीटिव आई हैं। वही आज 99 मरीज स्वस्थय होकर अपने घर को गए हैं। सरकारी आंकडे में आज कोरोना से 1 मौत हुई हैं,लेकिन जिला अस्पताल से 5 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार 146 पाॅजीटिव केस में एक उम्मीद भरी खबर यह रही हैं कि आज 99 लोगो ने इस मौत रूपी कोरोना को हराया हैं। जिले में 6372 पाॅजीटिव मरीजो में से 4949 मरीज स्वस्थय हो चुके हैं। इस प्रकार एक्टिव केसो की संखया 1384 रह गई हैं। जिले की स्वस्थय दर 77 प्रतिशत बताई जा रही हैं,वही जांचो की पाॅजीटिव की दर 25 प्रतिशत हैं और सरकारी रिकाॅर्ड के अनुसार मृप्यु दर 1 प्रतिशत से भी कम हैं।

आज कोरोना ने ली 5 जान

आज कोरोना के कारण 5 मरीजो की मौत होने की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार हरिओम पुत्र घनश्याम निवासी फतेहपुर जिन्होने आज सुबह 2.15 बजे अपनी सांस ली, मीना उम्र 65 वर्ष पत्नी कैलाश शर्मा निवासी करैरा की सुबह 6 बजे, संतो उम्र 53 साल पत्नी परमाल सिंह यादव निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने रात को 1.25 बजे, सुखवती उम्र 70 वर्ष पत्नी महेन्द्र दुबे निवासी बदरवास ने बीती रात 8 बजे व मुन्नालाल उम्र 80 वर्ष पुत्र प्रभुदयाल गुप्ता निवासी बैराड़ ने अपनी अंतिम सांस ली।
G-W2F7VGPV5M