टीकाकरण महोत्सव: जिले में लगाए गए 4 दिन में 31444 टीके, प्रदेश में दूसरे नंबर पर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासन के निर्देश पर 11 से 14 अप्रैल तक मनाए गए टीकाकरण महोत्सव में शिवपुरी को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। लगातार तीन दिन तक जिले में तय लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया गया जिसके फलस्वरूप जिले को प्रदेश में यह स्थान हासिल हुआ।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन जनवरी माह में शुरू हुआ। तब से विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 टीका लगाया जा रहा है और अप्रैल माह में 11 से 14 अप्रैल तक शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण महोत्सव मनाया गया।

इसमें समाज के गणमान्य नागरिकों, विभिन्ना सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, व्यापारिक संगठनों आदि सभी का सहयोग लिया गया। सभी के द्वारा आम जनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।

पहले दिन 11 अप्रैल को कम वैक्सीन की उपलब्धता के चलते 1580 टीके ही लगाए गए थे। इसके बाद टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी और जिले में जगह-जगह विशेष कैंप लगाए गए। सामाजिक भवनों के साथ मंदिर, मस्जिद, चर्च में लोगों ने जीवन का टीका लगवाया। 12 अप्रैल को 9772, 13 अप्रैल को 11041 और 14 अप्रैल को 9051 व्यक्तियों ने कोरोना का टीका लगवाया।
G-W2F7VGPV5M