पहले आवेदन के लिए कॉलोनियों में चक्कर काट रही थी नपा अब मड़ीखेड़ा के कनेक्शन नहीं दे पा रहे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर की ढाई लाख आबादी के कंठों की प्यास बुझाने मडीखेडा जलावरधन योजना तैयार की गई। शहर में कुछ हिस्सो में पानी भी आ रहा है लेकिन कनेक्शन देने का काम इतना ढीला है कि लोग परेशान हो रहे हैं। रसीद कटवाने के बाद भी उन्हें एक या दो दिन में नहीं बल्कि 10 से 15 दिन में कनेक्शन देने की बात जिम्मेदार कह रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कनेक्शन देने का काम किस तरह से कछुआ गति से चल रहा है।

एक दिन छोड हो रही सप्लाई

योजना के तहत जिन लोगों ने कनेक्शन ले रखे हैं उनका कहना है कि एक दो घंटे ही सप्लाई दी जा रही है वह भी एक दिन छोडकर सप्लाई दी जाती है। लोगों का कहना है कि सप्लाई को नियमित किया जाए।

10 दिन जमा किए दस्तावेज नहीं हुआ कनेक्शन

पानी की टंकी पर चक्कर काट रहे उपभोक्ता श्याम ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले अपने दस्तावेज नल कनेक्शन के आवेदन के लिए जमा किए थे लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी उनका कनेक्शन नहीं हुआ है।

आवेदन अधिक ठेकेदार नहीं कर पा रहा काम

इधर कनेक्शन देने के लिए बैठे जिम्मेदारों का कहना है कि आवेदन अधिक है ऐसे में जो ठेकेदार कनेक्शन देने का काम कर रहा है उस पर लोड अधिक है इसलिए कनेक्शन देने का काम थोडा धीमा चल रहा है।