आरोप: रिश्वत में दो हजार रुपए नहीं दिए तो बाबू ने आवेदन फाड़ दिया - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जनपद पंचायत में स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत आए आवेदन को बाबू ने इसलिए फाड दिया क्योंकि युवक ने दो हजार रुपए रिश्वत में नहीं दिए। यह आरोप पीड़ित नीलम जाटव लऊआ जाटव निवासी खोरघार ने बाबू पर लगाया है। वहीं बाबू ने आरोपों को रिसे से खारिज कर दिया है।

पीड़ित नीलम का आरोप है कि बाबू शैलेंद्र सिंह परमार द्वारा एक माह से परेशान किया जा रहा था। जब मैंने दो हजार रुपए नहीं दिए तो उसने मेरे हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिए। नीलम ने बाबू पर कार्रवाई की मांग की है।

बाबू बोला- फंसाने के लिए नीलम ने ही अपने हाथों से आवेदन फाड़ा है
वहीं जनपद में पदस्थ बाबू शैलेंद्र सिंह परमार का कहना है युवक द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उनका कहना है कि मुझे फंसाने के लिए नीलम जाटव मेरे पास आवेदन लेकर आया था, जिस पर मैंने कहा िक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन नीलम द्वारा मुझे फंसाने के लिए स्वयं ही अपने हाथों से आवेदन फाड़ दिया है। बाबू ने कहा कि आप चाहें तो मेरे कार्यालय के अन्य कर्मचारियों से भी आप पूछ सकते हैं। आरोप लगत हैं।
G-W2F7VGPV5M