नवरात्रि पर फिर कोरोना का ग्रहण, बलारपुर और सिदेश्वर मेला फसेगा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नवरात्रि का पर्व नजदीक है। ऐसे में गर्मियों मे पडने वाले इन नवरात्रि में शिवपुरी के बलारपुर मंदिर पर हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुचते हैं लेकिन कोरोना संकट के चलते धार्मिक आयोजन सहित मेलों पर रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है।

ऐसे में प्राचीन बलारपुर मेले पर एक बार फिर कोरोना का ग्रहण लग गया है। पिछले साल भी कोरोना के चलते जहां नवरात्रि में भक्तों का मंदिरों में प्रवेश बंद था तो वहीं बलारपुर मेला भी नहीं लगा था। ऐसे में एक बार फिर भक्तों की आस पर कोरोना ने पानी फेर दिया है,वही धूमधाम से सिदेश्वर मेले का प्रशासन ने भूमि पूजन किया गया था अब उस पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

भंडारों पर भी संकट

शहर सहित अंचल भर में नवरात्रि के मौके पर भंडारों का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना के चलते भंडारों का आयोजन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

सामूहिक विवाह सम्मेलन पर भी ग्रहण

अक्षय ततीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार आयोजकों को अनुमति लेनी होगी तभी सम्मेलन आयोजित किया जा सकेगा। इसमें भी 200 की संख्या निर्धारित की गई है।
G-W2F7VGPV5M