मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि के लिए रोजगार सहायक मांग रहा हैं 10 हजार का नेक

Bhopal Samachar

पोहरी। पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ऐसवाया में रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां एक हितग्राही से मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि दिलाने के लिए 10 हजार रूपए की मांग हितग्राही से की लेकिन 8 हजार रूपए नगद लेने के बाद भी हितग्राही एक साल से मुख्यमंत्री कन्यादान की सहायता राशि के लिए भटक रहा है।

जानकारी के अनुसार मित्ता जाटव की बेटी प्रियंका की शादी हुई थी। उसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली सहायता  राशि मिलनी थी लेकिन एक साल पहले रोजगार सहायक बललू तोमर ने उससे 10 हजार रूपए की मांग की लेकिन 8 हजार रूपए देने के बाद भी आज तक उसे राशि नहीं मिली है। ऐसे में वह एक साल से चक्कर काट रहा है और अब तो रोजगार सहायक उसके पैसे तक नहीं दे रहा है। 
G-W2F7VGPV5M