पोस्ट ऑफिस के ग्राहक के 1 लाख रुपए गायब करने के मामले में सहायक पोस्ट मास्टर पर FIR - Shivpuri News

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाने से आ रही हैं जहां शिवपुरी के सहायक पोस्ट मास्टर पर 1 लाख रूपए गबन के मामले में धोखाधडी का केस दर्ज किया हैंं। बताया जा रहा हैं कि उक्त डाकघर कर्मी ने डाकघर के एक ग्राहक से 1 लाख रूपए ले लिए,बकायदा एंट्री रशीद भी दी लेकिन उसके खाते में 1 लाख रूपए जमा नही हुए। 3 साल चली विभागीय जांच के बाद यह मामला दर्ज किया हैंं।

पुलिस से मिली जानकारी के 18 अगस्त 2018 को उपभोक्ता राजकुमार अग्रवाल पोहरी डाकघर में 1 लाख रुपए जमा कराने आए। जब इसकी एंट्री मांगी तो उप डाक पाल आर एल आदिवासी ने हाथ से एंट्री कर दी, लेकिन उपभोक्ता ने जब बाद में अकाउंट में राशि देखी तो वह दर्ज नहीं हुई।

इस पर शिकायत पर उप डाकपाल आरएल आदिवासी को निलंबित कर दिया था और उन्हें शिवपुरी अटैच किया था। कुछ समय बाद बहाल होकर वह उप डाक पाल से सहायक पोस्ट मास्टर शिवपुरी बन गए। विभागीय जांच रिपोर्ट आने के बाद सहायक अधीक्षक रविंद्र पुत्र रमेश भार्गव शिवपुरी ने फरियादी बनकर पोहरी पुलिस को आवेदन दिया जिस पर आरोपी सहायक पोस्ट मास्टर आर एल आदिवासी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ है।
G-W2F7VGPV5M