मार्शल आर्ट की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए देवास रवाना हुए खिलाड़ी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्तरीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 20 खिलाडियों का चयन किया गया था शिवपुरी जिला की टीम को हितेंद्र सिंह डान्डे के साथ रात्रि में राईन गगन बस से शिवपुरी से देवास रवाना होगी 12 फरवरी फरवरी 2021 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिला पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) संघ शिवपुरी की अध्यक्ष रंजना देवी डान्डे ने बताया कि 13 से 14 फरवरी फरवरी 2021 को देवास में राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अन्य जिलों के साथ शिवपुरी जिले की टीम भी भाग लेगी।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को तात्या टोपे फिजिकल के प्राचार्य जगदीश मकवाना, स्पोर्ट खिलाड़ी सलामत, शकील, जिला युवा कराटे से कुलदीप डान्डे, दीपक श्रीवास, वरुण झा एवं टीचर निखिल श्रीवास्तव , हेमंत सिंह गुर्जर एवं जिला खेल अधिकारी एम.के. धोलपुरी ने खिलाडियों को विजय होने की शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

यह छात्र एवं छात्रायें लेंगे भाग
अंकिता सिंह, रिधिमा डान्डे, निविदा सेजवार, अंसिता श्रीवास्तव, अन्नया श्रीवास्तव, ललिता रजक, पवित्रा महोबिआ, जेद राईन, अरूण रजक, सौर्यजीत चैहान, समीर प्रजापति, आदित्य श्रीवास्तव, राजकुमार मांझी, करण रजक, कुलदीप शाक्य, कुणाल रजक, रोहित रजक, अरिहन्त सिंह भदौरिया, चंद्रदीप सिंह डान्डे एवं पारस शिवहरे
G-W2F7VGPV5M