मौसम देखकर गर्म कपडे अंदर नही रखना,आ रहे हैं शिवपुरी को भिगोने बदरा - Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में पिछले कुछ दिनों से ठंड से लोगों को राहत मिली है। दिन में भी अच्छी धूप निकल रही है और रात का तापमान भी बढने लगा है। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी भी सावधानी की जरूरत है तथा मौसम का मिजाज बिगडने की संभावना है। इसलिए लापरवाही न बरते और गर्म कपड़े पहनने में कोताही न करें।
 
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक सप्ताह में बादल छाएंगे और गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू होगा। 16 फरवरी से रूक-रूककर बारिश का सिलसिला 19 फरवरी तक जारी रह सकता है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी।

मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि वर्तमान में कोई बेदर सिस्टम के सक्रिय न रहने से अभी तीन चार दिन तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आसमान साफ होने से धूप के तेवर तीखे होंगे।

धूप में तल्खी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। इसी तरह रात का तापमान भी धीरे-धीरे बढने लगेगा। 14-15 फरवरी को हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से वातावरण में कुछ नमी आने की संभावना है। जिससे 16 फरवरी से मौसम का मिजाज बदलेगा, बादल छाएंगे और बरसात भी होगी। 
G-W2F7VGPV5M