भैंसों को भगाने गए डिप्टी रेंजर सहित फोरेस्टकर्मीयों को जमकर पीटा, मामला दर्ज - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। जिले के छर्च थाना क्षेत्र के भैंसरावन में वन विभाग के प्लांटेंशन कैम्प में घुसी भैंसो को भागने पर ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर रामकिशन शर्मा और तीन वन आरक्षकों के साथ मारपीट कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी शुगर सिंह और मस्तराम यादव निवासी गढ़ा कराहल के खिलाफ भादवि की धारा 353, 332, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार भैंसरावन गांव में वन विभाग का प्लांटेंशन का कैम्प बना हुआ है। जिसमें बिगत रात्रि कुछ भैंसे घुस आई। जिन्होंने पूरे प्लांटेशन को नुकसान पहुंचा दिया। यह जानकारी डिप्टी रेंजर रामकिशन शर्मा को लगी तो वह वन आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे जहां आरक्षकों ने भैंसों को भागाना शुरू किया तो आरोपी शुगर सिंह और मस्तराम यादव वहां आ गए। जिन्होंने वन टीम को काम करने से रोक दिया और डिप्टी रेंजर के साथ झूमाझटकी कर दी। बीच बचाव करने आए आरक्षकों को भी आरोपियों ने पीट दिया।
G-W2F7VGPV5M