टमाटर से भरी पिकअप ने गणेशा को उडाया, मौत- Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के एनपुरा गांव के पास बीती शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार गणेशा पुत्र गजाधर धाकड़ निवासी नदौरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक अपना पिकअप वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पोहरी मोहना रोड़ से गणेशा पुत्र गजाधर धाकड़ अपनी बाइक से घर जा रहा था। जहां सामने से आ रही पिकअप जिसमें टमाटर भरे हुए थे। उसने बाइक मेें सामने से टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार गणेशा बाइक से छिटक कर सड़क पर गिर गया और उसका सिर सड़क से जा टकराया। जिससे उसको गंभीर चोट आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आस पास के लोगों ने उसे अस्पताल भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए।