शिवपुरी। मणिखेडा पाईप लाईन के लीकेज की खबर अक्सर आती रहती हैं,और लीकेज होने पर शहर को हफ्तो तक इंतजार करना पडता हैं,इस समस्या के निदान के लिए अब पब्लिक को इस लाईन का पहरेदार बना दिया हैं। जहां भी लाईन लीकेज हो तत्कला सूचना मिल सके इसके लिए नपा ने 200 मीटर की दूरी पर माइल स्टोन लगाए हैं। इन माइल स्टोन पर नपा के अधिकारियो के नंबर अंकित हैं जिससे लाईन के फूटने की सूचना तत्काल कोई भी व्यक्ति दे सके।
बताया जा रहा हैं कि नगरपालिका द्वारा जीआरपी लाइन के पास मड़ीखेड़ा से लेकर शिवपुरी वायपास तक 30 किमी के दायरे में हर 200 मीटर पर माइल स्टोन लगाए जा रहे हैं। दरअसल अब से 5 दिन पहले प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कलेक्टोरेट में शिवपुरी विकास पर आयोजित बैठक में अधिकारियों से पूछा था कि आखिर क्या कारण है कि लाइन डलने के बाद भी कहीं लीकेज हो जाने पर पता लगाने में समय लग जाता है और लोगों को पानी की सप्लाई रोक दी जाती है। इस पर अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि शिवपुरी से मड़ीखेड़ा की दूरी 30 किमी हैं और इसके दायरे में विभाग को लीकेज ढूंढने में ही समय लग जाता है।
ऐसे में यदि हर 100-200 मीटर के दायरे में माइल स्टोन लग जाएं जिनमें संबंधित लाइन का नंबर, शिकायत कर्ता कहां शिकायत करे उस अधिकारी का नंबर, और सबऑर्डिनेट का नंबर भी अंकित हो तो इससे लीकेज की सूचना तुरंत मिलेगी और उस सूचना पर लीकेज दूर करने जाने के लिए नगरपालिका की टीम भी तत्पर रहेगी।
इसके बाद खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ गोविंद भार्गव को निर्देश देकर कहा कि वह यह काम शुरु कराएं और इसके लिए टाइम लिमिट पूछा तो उन्होंने एक हफ्ते में इस परेशानी को दूर करने माइल स्टोन हर 200 मीटर के दायरे में लगाने की बात कही और मंत्री से मिले निर्देश के बाद अब यह काम शुरु भी हो गया है।
हर एक किलोमीटर में 5 माइल स्टोन जिन पर शिकायत के लिए नंबर है
नगर पालिका के एई सचिन चौहान ने बताया कि शिवपुरी से मड़ीखेड़ा तक लाइन के दो हिस्से हैं। पहला हिस्सा सतनबाड़ा और दूसरा हिस्सा मढ़ीखेड़ा डेम। सतनबाड़ा से लेकर मड़ीखेड़ा की दूरी 15 किमी है और शेष 15 किमी की दूरी सतनबाड़ा से ग्वालियर बायपास तक शिवपुरी में हैं।
ऐेसे में कुल 30 किमी की दूरी है और हर 200 मीटर यानि एक किमी में 05 माइल स्टोन हम लगा रहे हें।जिसमें लाइन का नंबर, संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर और पोल संख्या भी अंकित कर रहे हैं। ताकि पूरा डाटा हमारे पास हो और कोई भी लीकेज देखने पर इसकी सूचना दे सके। जिससे समय पर लीकेज समस्या खत्म हो सके।
अभी 48 घंटे तक लीकेज सुधारने में लग जाते हैं, माइल स्टोन से समस्या खत्म होगी
मडीखेडा से आई पाइप लाइन में अभी परेशानी यह है कि किसी भी वजह से कोई लीकेज लाइन में होता है तो पहले तो उसे नपा का अमला खोजने निकलता हे कि आखिर लीकेज है कहां और फिर पानी लीकेज वाले स्थान को चिन्हित कर जब वह वापस आता है तब तक बहुत देर हो जाती है और शहर में पानी की किल्लत हो जाती है जो 48 घंटे तक बनी रहती है।
इस परेशानी को दूर करने के लिए यह सुधार हुआ है जिससे खामी उजागर होते ही उसी दिन नपा अमला उसे लीकेज को खोजकर उसे बंद कर देगा। इससे बडा फायदा यह होगा कि लोगों को 48 घंटे पानी का इंतजार नहीं करना होगा।
चिह्निंत हो गया कि जगह नपा के अधीन, इसलिए विवाद भी नहीं रहेगा
आम तौर जो लाइन पाइप डालने के लिए बिछी है। उसमें वन विभाग की जमीन भी आ रही थी। उस समय खासा विवाद हुआ था कि आखिर वन विभाग की जमीन पर लाइन के लिए खुदाई कैसे हो सकती है।आखिर में कड़ी मशक्कत के बाद यह लाइन डल सकी थी और लाइन के पास अब हर 200 मीटर में माइल स्टोन लगने से यह जगह भी चिन्हित हो जाएगी कि यह नपा के अधीन है और यहां कोई अन्य काम करने से पहले नपा से संपर्क कर लिया जाए।