शिवपुरी। प्रतिवर्ष शिवपुरी में नवरात्रि के अवसर पर मानव वेलफेयर सोसायटी का नवदुर्गा महोत्सव आकर्षण का केन्द्र रहता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण समिति ने निर्णय लिया है कि संक्रमण न फैले इसलिए माता की स्थापना एवं नवदुर्गा गरबा डंाडिया महोत्सव नहीं मनाया जाएगा।
उपरोक्त निर्णय समिति की बैठक में लिया गया। उपरोक्त बैठक में संस्थापक अध्यक्ष राजेश ठाकुर, संरक्षक बीपी पटेरिया, विनोद सेंगर उपाध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, विवेक शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह तोमर, सचिव संतोष शिवहरे, कोषाध्यक्ष अनुराग जैन, रवि तिवारी, रामेश्वर राठौर, राजीव भाटिया, प्रमोद शर्मा, अतुल प्रताप सिंह, नीलेश सिकरवार, अजय सैनी आदि समिति सदस्य मौजूद थे।
