विधानसभा उपचुनाव के लिए कल से भरे जाएंगे नामांकन पत्र - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी
। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम के तहत जिले के पोहरी और करैरा विधानसभा उपचुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म 09 अक्टूबर 2020 से भरे जाएंगे तथा नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2020 को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है।

नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 अक्टूबर 2020 को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2020 दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। मतदान 03 नवम्बर 2020 को किया जाएगा तथा मतगणना 10 नवम्बर 2020 को की जाएगी।

विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा के लिए नामांकन पत्र एडीएम कोर्ट और विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के लिए नामांकन कलेक्टर कोर्ट में जमा किए जाएंगे।

उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी टीमें, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो व्यूयिंग टीम तथा व्यय निगरानी दल का गठन किया गया है।

मतदाताओं तथा मतदान केन्द्रों की संख्या

प्राप्त जानकारी अनुसार पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 221579 मतदाता हैं, इनमें 119347 पुरूष मतदाता, 102229 महिला मतदाता तथा 3 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल 315 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। करैरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 241445 मतदाता हैं। जिनमे से 130226 पुरुष, 111218 महिला मतदाता और 1 अन्य मतदाता हैं। करैरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
G-W2F7VGPV5M