सीसी सड़क निर्माण में जमकर धांधली मशीनों से हो रहा मनरेगा का काम - khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियाधाना।
खनियाधाना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में वर्तमान में चल रहे निर्माण विकास कार्यों में सरपंच सचिव और रोजगार सहायक सब इंजीनियर से मिलकर लाखो करोड़ो रुपए के विकास निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता विहीन मटेरियल सामान का उपयोग कर रहे।

लेकिन पंचायती राज के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को बचाने में जुटे हुए हैं। सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ग्राम पंचायतो सब इंजीनियर से कमीशन सेट करके कागजों में दम से विकास की गंगा बाहि जाकर शासकीय धनराशि निकाली जा रही है और धरातल आज भी विकास से कोसों दूर नजर आ रहा है

इन ग्राम पंचायतो में हुआ लाखों करोड़ों का घोटाला

महुआ, अछरौनी, गजौरा, मुहांसा घिलोंदरा, खुरई, पहाड़पुर, पड़रा, वीरपुर, रिछाई, महैरोली, कालीपहाड़ी, खडीचरा पिपरोदा आलम, कालीपहाड़ी गता झलकोई, ऐरावनी, सुलारकलां, पोठयाई, रेडी हिम्मतपुर, गजौरा, गता झलकोई, सुलारकलां, क्यारा, इन पंचायतों में आला अधिकारियों को पंचायतों का निरिक्षण करने की आवश्यकता है, सच्चाई स्वतः सामने आ जाएगी।
G-W2F7VGPV5M