नालंदा एकेडमी स्टूडेंट्स का हुआ SSC में चयन, शैली का हुआ IB में - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एसएससी स्टेनोग्राफर 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें शिवपुरी की नालंदा एकेडमी के 10 छात्रों का चयन हुआ हैं। इनमें चयनित होने के बाद युवा अब इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो और केंद्रीय संस्थानों में काम करेंगे।


वहीं नालंदा अकेडमी के संचालक अक्षत बंसल सर ने बताया कि शिवपुरी से कई प्रतिभाएं हर साल एसएससी में निकलते हैं। इस साल भी 10 से अधिक प्रतिभागी निकले है।

जिनमें शैली महादुले का चयन इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए हुआ हैं जबकि रूबी धाकड़, हिमांशु गुप्ता, जयभान सिंह रावत, शिवांगी तोमर, दिव्यांश कबीर, आयुष यादव, प्रदीप जाटव, सौरव श्रीवास्तव का चयन भी एसएससी में हुआ हैं।

वहीं शैली महादुले ने बताया कि मेरा बेस मजबूत था। और मैंने 1 साल पहले नालंदा एकेडमी ज्वाइन की और एमपीपीएससी की प्रेपरेशन शुरू कर दी। और इसके साथ ही मैंने एसएससी स्टेनोग्राफर के एग्जाम के लिए फार्म डाला और मेरा 1 साल में ही इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए चयन हो गया। इसके साथ ही मैंने लाइब्रेरी भी ज्वाइन की हुई थी। जिसमें में सुबह 9 से रात के 7 बजे तक पढ़ाई करती थी। इसके साथ ही मेरे माता पिता का भी मुझे बहुत सपोर्ट मिला हैं,इनके बगैर तो कुछ भी पॉसिबल नहीं था।