नहर में डूबने से 7 वर्षीय नैंसी की मौत - PICHHORE NEWS

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरीकला थाने से आ रही है जहां नहर मे डूब कर 7 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। किशोरी नहर मे शौच करने गई हुई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। इस मामले की सूचना परिजनो ने पुलिस को दी जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉंच शुरू करदी।

जानकारी के अनुसार नैंसी पुत्री राजेश पाल उम्र 7 निवासी दिदावनी थाना बामौरीकला दोपहर 12 बजे के करीब कस्बे से कुछ ही दूरी पर नहर मे शौच करने के लिए गई हुई थी। नैंसी करीब दो घण्टें तक घर नही लौटी।

इस दौरान नैंसी के परिजन नहर पर उसे तलाशते हुए पहुॅंचे जहां नैंसी नहर मे मृत अवस्था मे मिली। मामले की सूचना परिजनों ने थाने मे दी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मे ले लिया है। माना जा रहा है कि मृत नैंसी का नहर मे पैर फिसल गया और उसकी मौत डूबने से हुई