400 साल पुरानी राधाकृष्ण की अष्टधातु की मुर्तिया चोरी, घटना कैमरे में कैद - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग में आने वाले छर्च कस्बे से आ रही हैं कि छर्च कस्बे में स्थित राधाकृष्ण के मंदिर से राधाकृष्ण की प्रतिमा मंदिर से चोरी हो गई। यह मुर्तिया लगभग 400 साल पुरानी बताई जा रही हैं। चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं और वह बाईक से आए थे। 

मंदिर के पुजारी फरियादी भगवतीशरण ( 40 ) पुत्र नरोत्तम भार्गव निवासी छर्च ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोर राधाकृष्ण की मूर्तियां चुराकर ले गए हैं। मंदिर के सामने मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर रात 12 बजे बाइक से आए। एक बदमाश अंदर मंदिर में गया और अष्टधातु की राधाकृष्ण की दोनों मूर्तियां ले आया 

चोर चांदी के मुकुट और चांदी की बांसुरी मंदिर में ही निकालकर रख गए हैं। पुजारी का कहना है कि यह मंदिर करीब चार सौ साल पुराना हैं। बता दें कि छर्च का पुराना नाम डिबरूगढ़ हुआ करता था। चार सौ साल पहले मंदिर का निर्माण कर अष्टधातु की राधाकृष्ण की मूर्तियां स्थापना हुई थी। माना जा रहा है कि पुरानी होने की वजह से मूर्तियों की अच्छी कीमत मिलने के कारण अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया हैं
G-W2F7VGPV5M