सहाब! शराब कंपनी सोम ने लॉकडाउन में नौकरी तो दी पर अब सैलरी नहीं दे रहा / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। आज जनसुनवाई में सोम डिस्लैरी कंपनी के कर्मचारीयों ने कंपनी पर नौकरी कराने के बाद सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया है। कर्मचारीयों का आरोप है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भी काम किया है। परंतु उसके बावजूद यह कंपनी ठेका छोडकर भाग गई और उसने कर्मचारीयों तक का पैमेंट नहीं किया।

आवेदन देते हुए कंपनी के कर्मचारीयों ने बताया है कि गगन शिवहरे एवं प्रवीण शिवहरे निवासीगण ग्वालियर तथा जसबीर ढिल्लन निवासी डबरा जिला ग्वालियर के अधीन कार्य कर रहे थे तथा इन्हीं के माध्यम से हमारी वेतन प्रदान की जाती थी। पीडितों का आरोप है कि उन्होंने लगन और निष्ठापूर्वक काम किया गया परन्तु कम्पनी को शराब का ठेका स्वीकृत नहीं होने की वजह से कम्पनी द्वारा अचानक काम बंद कर दिया गया। 

हमें भी काम से हटा दिया गया परन्तु उक्त कम्पनी द्वारा हमारा जून 2020 का वेतन का भुगतान नहीं किया। कोविड-19 महामारी के दौरान हमारी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है , ऐसी स्थिति में हमारा उक्तानुसार बकाया भुगतान शीघ्र करवाने की मांग की है।
G-W2F7VGPV5M