अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
अल्पसंख्यक वर्ग के लिए शुरु हुई छात्रवृत्ति योजना में इस बार 2019 लोगों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर घोषित की गई हैं।

खास बात यह है कि इस सूची में अल्पसंख्यक वर्ग के 145 जैन समाज से और 39 सिख समुदाय से शामिल होंगे। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 में मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के नवीन प्रकरणों हेतु मुस्लिम समुदाय के लिए 1225, ईसाई के लिए 55,सिख 39,बौद्ध 55 ,जैन 145 कुल 1 हजार 519 प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को अध्ययन करने के लिए छात्र - छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए है।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक ने बताया कि तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन और नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन मांगे हैं।
G-W2F7VGPV5M