बिजली चोरी करने के गुर सिखाकर चोरी करता था मीटर रीडर, बिजीलैंस ने की कार्यवाही - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी में विद्युत विभाग के मीटर रीडर सुनील राठौर द्वारा उपभोक्ताओं को मीटरों की रीडिंग लेने के साथ-साथ उनसे राशि भी ऐंठने का काम करता था। उक्त बात की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने गुना से विद्युत चोरी रोकने के लिए आई बिजीलेंस की टीम को दी हैं।

इस सूचना पर से बिजीलेंस के अधिकारियों को बताया कि मीटर रीडिंग कम करने के साथ आपके बिल भी कम आयेंगे। हमसे प्रत्येक माह पैसे लेकर डायरेक्टर लाईट जलाने की बात कहता हैं। जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने विभाग में भी की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ जब गुना से बिजीलेंस की टीम अम्बेडकर कॉलोनी में चोरी लाईट जलने की सूचना पर केस बनाने पहुंची तो वहां उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे यहां से डायरेक्ट लाईट जाले के एवज में प्रत्येक माह मीटर रीडर पैसे लेता हैं। इस बात पर से आज बिजीलेंस के कर्मचारियों ने विद्युत मीटर सुनील राठौर के खिलाफ केस बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष पेश किया।
G-W2F7VGPV5M