अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर सर्व ब्राहम्मण समाज सौंपेगा ज्ञापन - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी। सर्व ब्राह्यण समाज शिवपुरी द्वारा कल 14 सितम्बर समाज की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सर्व ब्राह्यण समाज के जिलाध्यक्ष पं. पुरुषोत्तमकांत शर्मा ने बताया कि 14 सितम्बर को ब्राह्यण समाज द्वारा अपनी जिन 8 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उनमें प्रमुख रूप से ब्राह्यण कल्याण बोर्ड का गठन हो, गरीब ब्राह्यण पुजारियों को संबल योजना में जोड़ा जाए, मध्यप्रदेष के सभी जिलों में मंगल भवन और परषुराम जी का मंदिर बनाए जाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए, परषुराम जन्म स्थली जनापाव में परषुराम वैदिक विष्वविद्यालय की स्थापना की जाए, मंदिरों की जमीन की नीलामी पर तत्काल रोक लगाई जाए, गौ माता की सुरक्षा के लिए गौर संरक्षित की जाए, संस्कृत षिक्षा स्कूल स्तर पर अनिवार्य हो, आरक्षण और एससी व एसटी एक्ट में कोर्ट का फैसला सर्वमान्य किया जाने सम्बन्धी मांगें शामिल हैं।

सर्व ब्राह्यण समाज के पदाधिकारियों ने ब्राह्यण समाज के सभी लोगों से 14 सितम्बर को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय षिवपुरी में उपस्थित होने की अपील की है। अपील करने वालों में जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तकांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेष मण्डेलष्वर, विवाह सम्मेलन के जिला संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा, मीडिया प्रभारी राजकुमार सडैया, रामकुमार भार्गव, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, पं. संतोष कुमार शर्मा, हरगोविन्द शर्मा, देवेन्द्र नारायण टेडिया, अरविंद सडैया, कैलाष दुबे, महेन्द्र दुबे, धर्मेन्द्र भारद्वाज, राजीव वेचैन, विपिन पचैरी, दिलीप त्रिवेदी, ललित आचार्य, राकेष बिरथरे, मनोज मंत्री, घनष्याम शर्मा, अनिल अवस्थी, रामलखन मुडैतिया, द्वारका प्रसाद भटेेले, ओमप्रकाष शर्मा, हरिओम चतुर्वेदी, केषव शर्मा, महावीर मुद्गल, गजेन्द्र समाधिया, द्वाारिका प्रसाद राजोरिया, सुरेष पाण्डेय, विनोद कुमार मुद्गल, ख्यालीराम भार्गव, अषोक पाराषर, महेन्द्र कुमार शर्मा, प्रेमषंकर शर्मा, राजबिहारी शर्मा, किषोर जैमिनी, उत्कर्ष शर्मा आदि शामिल हैं।
G-W2F7VGPV5M