पॉजीटिव मरीजों की बेहतर निगरानी व उपचार हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में स्थापित / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। होम आईशोलेशन वाले कोविड-19 के पॉजीटिव मरीजों की बेहतर निगरानी व उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के टेलीमेडीसिन सेंटर को जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में स्थापित किया गया है। जिसमें कार्यरत चिकित्सक व पैरामेडीकल स्टाफ प्रत्येक मरीज से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनके स्वास्थ की निगरानी करेंगें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डॉ. एस.के. पिप्पल एमडी मेडीसिन जिला चिकित्सालय शिवपुरी मोबाइल नम्बर 9584002425 उक्त कन्ट्रोल रूम के प्रभारी रहेंगें। कन्द्रोल रूम पर होम आईशोलेशन कोविड-19 के मरीज को किसी प्रकार की समस्या आने पर उसको आईशोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराने का उत्तरदायित्व भी रहेगा।

कार्यरत चिकित्सक व पैरामेडीकल स्टाफ एक रजिस्टर व फाइल का संधारण करेंगे। शहरी क्षेत्र में कार्यरत मेडीकल मोबाइल टीम द्वारा होम आईशोलेशन किए गए मरीजों की जानकारी व होम आईशोलेशन पश्चात घोषणा पत्र व केस शीटों का संधारण किया जाएगा। मरीज को शिफ्ट कराने पर तत्काल संबंधित मेडीकल मोबाइल टीम को अविलंब जानकारी प्रदान की जाएगी।

कन्ट्रोल रूम में नियुक्त चिकित्सक डॉ. वर्षा तिवारी प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, डॉ.नृपेंद्र रघुवंशी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, डॉ.होम सिंह धाकड़ रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक एवं पैरामेडीकल स्टाफ श्रीमती लोकेश नामदेव प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, सुश्री प्रियंका दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे।
G-W2F7VGPV5M