शिक्षक हरीशंकर भार्गव का हृदय गति रूक जाने से निधन, शोक संवेदनाएं / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के जाने माने शिक्षक हरीशंकर भार्गव का बीती रात्रि हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। भार्गव करई स्कूल में पदस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार आज गमगीन माहौल में मुक्तिधाम पर किया गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निजनिवास वाजपेयी के बगीचा टी टॉवर के नीचे से निकाली गई।

भार्गव प्रतिदिन की भांति बुधवार की शाम टहलने घर से निकले थे और घर आने के बाद उन्होंने परिवार के साथ भोजन किया। इसके बाद वह पलंग पर जाकर सो गए और इसी दौरान उन्हें हृदयाघात हुआ और उनका निधन हो गया। रात मेें जब उनके पुत्र आशीष भार्गव ने उन्हें जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं जागे।

इसके बाद परिवार के लोग उन्हें एमएम हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर शिक्षा विभाग सहित समाजसेवी, पत्रकारगणों और शहर के प्रबुद्धजनों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।