शिवपुरी। भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत, एनसीसी निदेशालय भोपाल के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से वृक्षारोपण पखवाड़ा पूरे उत्साह के मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 35वीं म.प्र. वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में हैप्पी डेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। विदित है कि एनसीसी कैडेट्स सैन्य प्रशिक्षण के साथ समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों में सतत् रहकर समाज को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।
केयर टेकर नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन हेतु विभिन्न फलदार व अन्य वृक्षों का रोपण किया जिनमें अमरूद, सीताफल, अनार, शीशम, कनहेर प्रमुख हैं। कैडेट्स ने भी अपने इस अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आज तक हमने पूर्वजों के लगाये वृक्षों से फल लिए हैं अब खुशी है कि हम कुछ वर्षों बाद स्वंय के लगाए हुए पौधों पर फल उगते हुए देखेंगे।
आज वृक्षारोपण कर हम स्वंय को जिम्मेदार महसूस कर रहे हैं और आशा करते हैं कि समाज भी पौधरोपण को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में सहायक होगा।
इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती गीता दीवान, प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव, कैडेट रोहित शिवहरे, रॉक्टेश भारतीय, कृष व्यास, सोहिल ख़ान, अमन जाटव, यशवंत यादव व विद्यालय के सहायक कर्मचारियों की सहभागिता रही।