SDM कार्यालय के बाहर डूबे पैसे पाने के लिए उमडी भीड़, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ीं / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज कलेक्टर अनुग्रह पी के आदेश के बाद चिटफंड कंपनीयों द्धारा ठगे गए लोगों की एकदम से भीड उमड पडी। लोग अपने डूबे पैसे को पाने की आखरी आस के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंचते ही लगभग 1 हजार लोगों की भीड एकत्रित हो गई। लोगों का कहना है कि उन्होने अपने बच्चों सहित खुद का पेट काटकर यह पैसे जोडे थे। अब यह पैसे डूब गए। अब आखरी आस है। अगर अब भी पैसे नहीं मिले तो कभी नहीं मिलेगें। लोगो का कहना है कि भले ही उन्हें कोरोना अपनी चपेट में ले ले। परंतु यह पैसे उन्हें मिल जाए।

एसडीएम कार्यायल के बाहर लगभग 1 हजार से ज्यादा लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। इस कोरोना काल में न तो वहां शोसल डिस्टेंशन थी और न ही लोगों के मुह पर मास्क। परंतु लोग अपने डूबे हुए पैसे को पाने के लिए ऐसे एकत्रित हुए जैसे आज के बाद उनका पैसा हमेशा के लिए डूब जाएगा।

यहां बता दे कि बीते 21 जुलाई को शिवपूुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने एक आदेश जारी किया था । जिसमें उल्लेख किया था कि जो कोई भी व्यक्ति इन चिटफंड कंपनीायों के झांसे में आकर अपनी जमा पुंजी को जमा करा चुके है वह एसडीएम कार्यालय में आकर अपनी आपत्ति जमा करें। इस खबर के लगते ही लोग वहां भीड लग गई। लोग भूल गए कि यहां कोरोना का भी कोई डर है।

इस मामले की सूचना मिलते ही शिवपुरी एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया,सिटी कोतवाल बादाम सिंह यादव सहित अमला वहां पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। परंतु लोग वहां कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं था।