बैराड। खबर जिले के बैराड क्षेत्र के ग्राम भौराना,कपरेडा,आकर्सी खरई डावर एंव रायपुर से आ रही है। जहां लगभग आधा सैंकडा लोगों तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह रास्ता दवंग के खेत में होकर जाता था। जिसे उक्त युवक ने बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार भौराना,कुपरेडा,आकुर्सी से आए किसानों ने आरोप लगाया है कि उन्हें आवागमन के लिये पोहरी मोहना रोड से क्रॉस में एक कच्चा रास्ता जो जंगल की ओर जाया करता था। इस पर खरई डावर एंव भौराना से निकलना होता है।
बताया गया है इसपर कुछ मेडिया किसानों ने अपनी भूमि में मिलाकर आवागमन को अवरूद्ध कर दिया है। जो कि जंगल की ओर जाने वाला रास्ता वंद हो गया है। और मवेशियों को जंगल में ले जाने के लिये जानवरा को दूसरो के खेतो से ले जाना पडता है। जिससे आये दिन लडाई झगडे होते रहते है। ग्रामीणों ने इस रास्ते को खुलवाया जाए।