बैराड। जिले के नगर परिषद बैराड में पण्डित चन्द्रशेखर आजाद जंयति पर समस्त युवाओं द्धारा उन्हे भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गई। कानून के छात्र प्रशांत शर्मा ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद कहते थे कि दुश्मन की गोलियो का। हम सामना करेंगे आजाद ही रहे है आजाद ही रहेंगे।
श्रृद्धांजलि देने वालो में मुख्य रूप से शुभम शर्मा, प्रशान्त शर्मा , राहुल मुदगल उदय नायक , टिंकल शर्मा, कपिल शर्मा राहुल शर्मा सुजीत शर्मा सोनू मुद्गल रितिक धाकड , गौरव जैमिनी , उमेश सिंघल अभिषेक भदौरिया उमेश भारद्धाज एंव अन्य लोग मौजूद रहे।