खेत में काम कर रहा था किसान, करंट की चपेट में आया, मौत / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर के ग्राम चितारी में खेत पर काम कर रहे एक किसान होतम पुत्र बादाम जाटव की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक खेत पर पानी दे रहा था और उसी समय वह खेत में खुले पड़े बिजली के तारों में उलझ गया।

जिससे उसे करंट लग गया। यह देख पास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोग वहां पहुंचे लेकिन उससे पहले ही होतम की मौत हो चुकी थी। किसी तरह ग्रामीणों ने उक्त तारों के सम्पर्क से होतम को अलग किया बाद में पुलिस भी घटना स्थल पर आ गई और मृतक के शव को वहां से उठाकर पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।