बदरवास। बदरवास साईं प्रसाद चिट फंड कंपनी द्वारा बदरवास के कई मजदूर और गरीब लोगों को ठगा गया है। जिसके चलते बदरवास के लोगों का आरोप है कि चिटफंड कंपनी का मालिक उनके पैसे लेने आता था। जहां वह एक फर्जी रसीद देकर हर महीने पैसे लेकर चला जाता था।
जिनके लोगो चिटफंड द्वारा ठगे गए हैं कहना है कि संतोष पांन्डे नाम का व्यक्ति उनसे हर महीने 1500 रूपय लेेने आता था। जिसके चलते वह उसे पैसे तो दे दिया करते थे, लेकिन जो पैसों की रसीद वह देकर जाता था कुछ दिन बाद वह रसीद को लेने पीडित परिवारों के घर आकर ले लिया करता था।
लेकिन जब लोग उसके पास पैसे लेने गए तो गालियां देकर भगाने लगा जिन लोगों से पैसे लिए थे। ठगी के शिकार हुए लोगों में सावित्री बाई शर्मा 54 हजार, शीलाबाई 54 हजार, सुरेश बाल्मीकि 36 हजार,अवदेश 18 हजार, प्रेमबाई 36 हजार, भगवत 18 हजार, उषाबाई 54 हजार, वीरसिंह परिहार 36 हजार, चिंता 36 हजार, लक्ष्मी परिहार 54 हजार जिसमें कुल राशी लगभग 3 लाख 96 हजार रूपए की ठगी हुई है।